अयोध्या में तैनात एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, सुबह शहर के सुरसरि कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में उनका शव पाया गया, वे फर्श पर पड़े थे और खून फैला हुआ था, प्रथम दृश्यट्या यह माना जा रहा है कि बिस्तर से उठते ही उनका हार्ट अटैक आया होगा और वे फर्श पर गिर गए और उन्हें सिर में चोट लग गई, घटना की सूचना एडीएम की नौकरानी ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की, घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, मौके पर कमिश्नर गौरराव दयाल डीएम चंद्र विजय सिंह और सारे आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हालांकि पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया लेकिन शुरुआती जानकारी में एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत हार्ट अटैक से मानी जा रही है, फिलहाल मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी, एडीएम सुरजीत सिंह कानपुर के रहने वाले थे और वे अयोध्या जनपद में 2023 से तैनात थे, घटना की सूचना मिलने पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद, भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव महापौर गिरीश पति त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से घटना की जानकारी ली, सांसद और दोनो विधायकों ने कहा कि घटना दुखद है वह अच्छे अधिकारी थे और जनता में लोकप्रिय भी थे।
अयोध्या ADM की मौत पर सांसद ने उठाया सवाल
October 24, 2024
0