Type Here to Get Search Results !

दलित माँ ने एसपी से लगाई गुहार, जानिये पूरा मामला

 बेटे के आत्महत्या मामले में दलित मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग



 लालगंज थाना क्षेत्र की जिभियांव निवासिनी दलित महिला सीमा देवी पत्नी स्व. रामदत्त ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने बेटे राजकुमार की आत्महत्या मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग किया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में टीम गठित कराकर सी.ओ. से जांच कराने का आश्वासन दिया है।
दलित महिला सीमा देवी ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि उसका पुत्र राजकुमार  गत 14 अक्टूबर को सायंकाल जिभियांव चौराहा पर गया था वहां राजेश यादव पुत्र किशुन यादव, ब्रम्हदेव चौधरी पुत्र मोती लाल चौधरी निवासी ग्राम बैसिया कला, प्रकाश तथा उनके भाई रामरूप एवं राहुल आर्या पुत्र शिव बरन आर्या निवासी ग्राम-कुदरहा, थाना-लालगंज पहले से मौजूद थे। राजकुमार के वहां पहुचते ही वे लोग उससे सिगरेट पिलाने के लिए कहें। उसने कहा कि मै सिगरेट न पीता हूँ न ही पिलाता हूँ इस पर वे लोग आग बबूला हो गये  और उसके बेटे को जाति सूचक गाली देते हुए लात मूका घूसा से मारने लगे तथा फोन करके अपने 10 अन्य साथियों को भी बुला लिया। घटना की सूचना पर वह स्वंय मौके पर पहुंची और उन लोगों से हाथ जोड़कर विनती करने लगी कि मेरे लड़के को छोड दिजिए लेकिन वे लोग नहीं माने और उसे अपमानित करते हुए काफी मारे पीटे तथा जान से मार डालने की धमकी भी दिए।
पत्र में मृतक की मां ने कहा है कि उसका  लड़का काफी सीधा साधा तथा संजीदगी पसंद था इस घटना से वह स्वयं को काफी अपमानित महसूस किया तथा अवसाद में हो गया जिसके कारण उसी रात करीब आठ बजे कमरे के अन्दर जाकर पंखे से लटक कर  आत्महत्या कर लिया। उसके बेटे की मौत के लिये मुल्जिमान व्यक्तिगत तौर पर उत्तरदायीं है । घटना के सम्बन्ध में  लालगंज पुलिस को सूचना दिया गया उसी रात पुलिस के लोग आये और राजकुमार की लाश पोस्टमार्टम हेतु ले गये। मां सीमा देवी ने  थाना लालगंज पर तहरीर दिया लेकिन आज तक न तो प्राथिमिकी दर्ज की गयी न ही दोषियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही  की गयी । इससे उनका मनोबल काफी बढ़ गया  है । बेटे की आत्महत्या से मौत मामले में  राजेश यादव पुत्र किशुन यादव, ब्रम्हदेव चौधरी पुत्र मोती लाल चौधरी निवासी ग्राम-बैसिया कला, प्रकाश तथा उनके भाई रामरूप एवं राहुल आर्या पुत्र शिव बरन आर्या निवासी ग्राम-कुदरहा थाना-लालगंज एंव अन्य दस लोगों के विरूद्ध घटना की प्राथिमिकी दर्ज करके उनके विरूद्ध आवश्यक स्वयं दण्डात्मक कार्यवाही की मांग किया है।
बसपा नेता पूर्व राज्यमंत्री कल्पनाथ ने कहा कि मामला गंभीर है और पुलिस अधीक्षक ने जांच का आश्वासन दिया है। दोषियों पर कार्रवाई आवश्यक है। एसपी को पत्र देते समय मुख्य रूप से मंजू देवी, माया देवी, सुनीता देवी, जानकी देवी, सीमा देवी, उर्मिला गौतम, सुनीता गौतम, माधुरी देवी, किसमती देवी, प्रर्मिला देवी, लाली देवी, पवन कुमार, इन्द्रजीत, राजेश, वालेन्द्र, महेन्द्र, रामआज्ञा, राम सहाय, रामसरन, प्रेमचन्द, अनीस कुमार, दिनेश कुमार, राजेन्द्र, सुनील कुमार, रजनीश, रामभरन के साथ ही जिभियांव गांव के अनेक लोग एवं बसपा नेता, एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad