मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे माइल स्टोन 110 पर हुआ भीषण सड़क हादसा
अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर
कार में सवार थे पांच लोग
तीन लोगों की दर्दनाक हुई मौत दो गंभीर रूप से घायल
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क का हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
सोमवार को सुबह करीब 5:00 बजे वेगनर सवार 5 लोग आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे तभी राय थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 110 के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिसमें सवार पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए और कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी लोगों को बामुश्किल बाहर निकाला।
सीओ महावन भूषण वर्मा के द्वारा बताया गया कि सभी पांचो लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका उपचार मथुरा के जिला अस्पताल में चल रहा है। वही सीओ द्वारा बताया गया है कि कार सवार लोगों की पहचान हो गई हैं और परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा हैं।
1.पंकज वर्मा पुत्र देशराज निवासी स्वरुप नगर थाना स्वरुप नगर जनपद नई दिल्ली (मृतक)
2.भवेश पुत्र बलराम यादव निवासी अरइला थाना मोरो जनपद दरभन्गा बिहार (मृतक)
3.रोहित पुत्र राजकुमार निवासी चन्चौरा बाजार थाना रसूलपुर जनपद छपरासारन बिहार (मृतक)
4.निर्मल कुमार पुत्र बिजेन्द्र प्रसाद निवासी मुकुन्दपुर बुडारी थाना भलसवा जनपद नई दिल्ली (घायल)
5.अंकित पुत्र शिवप्रसाद निवासी द्वारका मोड़ दिल्ली (घायल)