Type Here to Get Search Results !

ऑनलाइन के विरोध में सड़क पर उतरे सपाई

 ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ समाजवादी व्यापार सभा ने निकाली जागरूकता पद यात्रा




 सोमवार को समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुननन्दन राम साहु के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर ’ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ’ गांधीनगर बाजार में ग्राहक जागरूकता पद यात्रा निकाली। केन्द्र सरकार से मांग किया कि ऑनलाइन व्यापार को नियंत्रित किया जाय वरना खुदरा, छोटे व्यापारी तबाह हो जायेंगे।

पद यात्रा निकालने के बाद व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुननन्दन राम साहु ने कहा कि विदित है कि ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटे दुकानदार बर्बाद हो गए हैं,  ग्राहक जागरूकता पदयात्रा’ निकाल कर व्यापारी समाज को संदेश दिया जा रहा है कि वे अपने भविष्य के लिये जागे। कहा कि भाजपा ने हमेशा छोटे व्यापारियों को छला है। केवल सपा सरकार में ही छोटे व्यापारी सम्मान से जी पाए हैं। यदि व्यापारी सचेत न हुये तो बहुराष्ट्रीय कम्पनियां खुदरा दूकानदारों को निगल लेंगी। इसके लिये सबको जागरूक होकर सरकार पर दबाव बनाना होगा कि ऑनलाइन व्यापार को नियंत्रित किया जाय।
ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ’ निकली समाजवादियों की ग्राहक जागरूकता पद यात्रा में मुख्य रूप से राम सिंह यादव, युनूस आलम, दिनेश तिवारी, सलमान खान, राहुल सोनकर, पीयूष सचदेवा, सनी साहु, प्रशान्त यादव, समीर खान, विपिन त्रिपाठी, मो. हारिश, पंकज कुमार, अभय जायसवाल, जिब्बू खान, अज्जू, नकुल जायसवाल, अनवर जमाल, अमरदीप गुप्ता, अमित जायसवाल, साहिर खान, अन्नू यादव, अकबर अली, विशाल सोनकर, भोला पाण्डेय, सुशील यादव आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad