अंतरराष्ट्रीय स्तर के शायर फहमी बदायूनी का हुआ निधन
72 साल की उम्र में फहमी बदायूनी का निधन हुआ है
फहमी बदायूंनी उर्दू साहित्य के विद्यार्थियों के साथ-साथ सोशल मीडिया के लोगों के बीच भी काफी मशहूर थे।
4 जनवरी 1952 को बिसौली नगर के मोहल्ला पठान टोला में फहमी बदायूनी हुआ था जन्म
कम उम्र में फहमी साहब ने लेखपाल की नौकरी ज्वाइन की थी
लेकिन कुछ दिनों बाद ही नौकरी छोड़कर गणित और विज्ञान के इंटरमीडिएट के छात्रों को पढ़ते थे और शायरी भी लिखते थे
शायरी में उन्होंने भारत हासिल की और इसी हुनर के चलते बुलंदियों ने उनके कदम चूमे
फहमी बदायूनी देश विदेश में विख्यात हो गए
बदायूं से बेहद लगाव था इसीलिए उन्होंने अपना नाम फहमी बदायूनी रखा था उनका पूरा नाम जमां शेरखान और पुत्तन खां था
सोमवार सुबह को फहमी बदायूनी का किया जाएगा सुपर्दे खाक