पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अकीलुर्रहमान खां के यहां भी बिजली चोरी
पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां के बेटे पर बिजली चोरी का मुकदमा
सरायतरीन में बारादरी रोड कोजड़ान की कुइयां के पास सपा नेता
एलटी लाइन और मीटर से अलग केबल जोड़कर अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी।
आमिर बिन अकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दो लाख का जुर्माना लगाया गया है।
क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे वर्तमान में समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता रसंभल निवासी अकीलुर्रहमान खां के बेटे आमिर के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग के मुताबित उनके घर दो एसी अलग केबल से चलते मिले हैं। विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बिजली विभाग की टीम ने लोड ज्यादा होने की जानकारी दी है। मौके पर ही जुर्माना जमा कर दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
अकीलुर्रहमान खां के बेटे आमिर बिन अकील के मकान एवं परिसर में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई बिजली चोरी
थाना हयात नगर के सराय तीन का मामला