1 दिन की जिलाधिकारी बनी अपराजिता
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नायिका कार्यक्रम के तहत पीलीभीत के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया जिलाधिकारी बनने के बाद छात्रा ने पीलीभीत के डीएम ऑफिस में बैठकर जन समस्याएं सुनी और निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए इसके साथ ही एक दिन की डीएम ने कलेक्टरेट कंपाउंड का निरीक्षण भी किया।
दरअसल केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा अपराजिता उपाध्याय को मंगलवार को नायिका कार्यक्रम के तहत एक दिन का डीएम बनाया गया, इस दौरान एक दिन के डीएम को बुके देकर तमाम अधिकारियों ने उनका स्वागत किया अपराजिता उपाध्याय ने पीलीभीत के जिला अधिकारी के कार्यालय में बैठकर दूर-दराज से समस्याएं लेकर आए लोगों की फरियाद सुनी और फोन पर अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
जनसुनवाई के दौरान अपराजिता के समक्ष बीसलपुर इलाके की एक शिकायत आई जिसमें किसान ने बताया कि बिजली विभाग ने नियम विरुद्ध तरीके से उनके खेत की तरफ एक पोल लगा दिया है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है, ऐसे में एक दिन की दम अपराजिता उपाध्याय ने बिजली विभाग बीसलपुर के अधिशासी अभियंता को फोन कर बताया कि मैं एक दिन की डम बोल रही हूं इस समस्या का तत्काल निस्तारण करें कलेक्ट्रेट निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अपराजिता ने कहा कि मैं बचपन से ही डीएम बनना चाहती थी 1 दिन के डीएम के काम काज को समझने का मौका मिला, इससे मुझे डीएम बनने के लिए प्रेरणा मिली है।