मेरठ में विक्टोरिया पार्क में सपा विधायक अतुल प्रधान ने किया हवन, शुरू किया 'घेरा डालो डेरा डालो' आंदोलन -महंगी शिक्षा और महंगे इलाज के विरोध में जन-आंदोलन
मेरठ की सरधना विधानसभा से सपा विधायक अतुल प्रधान का धरना आज से विक्टोरिया पार्क में शुरू हो गया है। उन्हें प्रशासन ने कलक्ट्रेट में धरना देने की अनुमति नहीं दी है। महंगी शिक्षा और निजी अस्पतालों में महंगे इलाज के विरोध में अतुल प्रधान धरना देने पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर आज उन्होंने हवन के साथ आंदोलन शुरू किया। इसके लिए वह पिछले करीब एक माह से तैयारी कर रहे हैं। गांव-गांव जाकर लोगों से इसके लिए समर्थन मांग रहे हैं।
धरने पर बैठे अतुल का कहना है कि आम लोग निजी अस्पताल में बीमारों और निजी स्कूल-कॉलेजों में अपने बच्चों को भेजते हैं तो मोटा खर्चा करना पड़ता है। वो व्यवस्था में सुधार चाहते हैं। उनकी लड़ाई न चिकित्सकों ने शिक्षकों से। उनकी लड़ाई व्यवस्था से है। उनका घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन विक्टोरिया पार्क में होगा, जो लगातार जारी रहेगा। अतुल ने कहा है कि ये धरना अनिश्चितकाल चलेगा। सुबह से ही इस आंदोलन में सैकड़ो की तादात में लोग पहुँच रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रो से भी लोग इस आन्दोल में ट्रैक्टर ट्रॉलियों से सवार होकर आ रहे हैं ।