बहराइच: नियंत्रण में स्थिति, उपद्रव थमा, अराजक तत्वों की तलाश तेज
बहराइच में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाह
12 कंपनी पीएससी, 02 कंपनी सीआरपीएफ, 01 कंपनी आरएएफ और गोरखपुर ज़ोन की पुलिस फोर्स ने बहराइच में संभाला मोर्चा
प्रशासन और पुलिस की जनता से अपील, अफवाहों/भ्रामक खबरों से सावधान रहें
माहौल को बेहतर बनाने 04 आईपीएस, 02 एएसपी, 04 सीओ की हुई तैनाती
मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे एडीजी कानून-व्यवस्था और सचिव गृह
बहराइच की परिस्थिति पर मुख्यमंत्री की सीधी नजर, अधिकारियों को निर्देश, बचना नहीं चाहिए एक भी उपद्रवी
अब तक 30 से अधिक उपद्रवी हिरासत में, 10 के विरुद्ध एफआईआर, 04 नामजद
