सीओ सिटी के नेतृत्व में स्पा सेंटर में की गई छापेमारी,पुलिस ने डीवीआर सहित कई चीजे कब्जे में ली
संदिग्ध गतिविधियों के होने की सूचना पर की गई कार्रवाई, मिजोरम की दो लड़कियां भी स्पा सेंटर पर काम करतीं मिली
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र के ठंडी सड़क पर स्थित एक स्पा सेंटर पर सोमवार शाम को सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान केंद्र में एक मैनेजर सहित कुल 5 महिलाएं मिली। स्पा सेंटर में लगे कैमरों की डीबीआर सहित काफी सामान पुलिस को मिला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
थाना कादरीगेट क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित एक स्पा सेंटर में गलत गतिविधियों की शिकायत लगातार पुलिस को प्राप्त हो रही थी। उसी के मद्देनजर सोमवार शाम को सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में प्रिशिक्षु सीओ अजय शर्मा, महिला थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थानाध्यक्ष हरिनंदन ओझा, थानाध्यक्ष कादरी गेट अमोद कुमार सिंह द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान स्पा सेंटर में मौजूद लड़कियों से पूछताछ की गई। स्पा सेंटर में बने कॉटेज में जाकर देखा गया।
पुलिस ने स्पा सेंटर के कैमरों की डीवीआर सहित काफी सामान को कब्जे में लिया है। वहीं पुलिस के आलाधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान अभी तक मामले पर नहीं दिया है। कि आखिर क्या कार्यवाही की है और क्या बरामद हुआ है। मौका देखकर सीओ सिटी मीडिया को बिना कुछ जानकारी दिए मौके से चलीं गयीं ।
