शिव सेना ने किया अमहट घाट पर सामूहिक श्राद्ध, तर्पणः पितरों को दिया विदाई
बुधवार को ब्राम्हणों ने कुंआनों के पवित्र तट पर श्राद्ध तर्पण के साथ ही पितरों से सुख समृद्धि का आर्शीवाद मांगा। ब्राम्हणों को भोजन के साथ ही दान दक्षिणा दिया गया। प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि पूरा प्रयास होगा कि आगामी वर्षो में इसे और विस्तार दिया जाय।
अमहट घाट पर आयोजित श्राद्ध, तर्पण में शिवसेना प्रदेश सचिव संजय प्रधान, सूरज यादव, अभय सिंह, नागेन्द्र मिश्र, राधेश्याम शुक्ल, बद्री प्रसाद, आजाद कुमार, इन्द्रपाल प्रजापति, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, राम निवास प्रजापति, सुनील मिश्र, रंजीत द्विवेदी, राम हरीश, अजय कुमार चौधरी, अजय गौतम, अवधेश पाण्डेय, राम सजीवन, बद्री प्रसाद प्रजापति, सूली यादव, भवानी सेना की जिला प्रमुख चन्द्रावती गौतम, प्रभावती, फूलमती, मालती देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी, गीता देवी, प्रभावती देवी, मंजू देवी, प्रभावती गौतम, ऊषा किरन, मुराती देवी, इशराजी के साथ ही अनेक शिव सैनिकों ने योगदान दिया।