जयन्ती पर याद किये गये बापू- शास्त्रीः सेन्ट्रल एकेडमी में हुये विविध आयोजन
निदेशिका सीमा तिवारी, सहायक निदेशक अनुज तिवारी ने छात्रों को बापू- शास्त्री के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों की जानकारी दिया। कहा कि बापू अब विश्व व्यापी विचार हो चुके हैं, उन्हें पूरी दुनियां में आदर मिलता है। बापू- शास्त्री युगों तक प्रासंगिक बने रहेंगे।
प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने छात्रों को बताया कि बापू- शास्त्री ने देश को आजादी दिलाने में जो योगदान दिया वह अनुकरणीय है। अनेक बलिदानों के बाद देश को जो आजादी मिली उसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है। यही बापू- शास्त्री के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओें मानसी, रौनक, शिवाकान्त, सृष्टि, आदिश्री, खुशी, सचिन, हर्षित दूबे, फरहान, सर्वेश, शाश्वत, शिवांश राय, अभिज्ञान बाल्मीकि, हर्षित दूबे, अलका, आराध्या, कार्तिक दूबे आदि ने देश भक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य रूप से आबिद अरशद, द्विजेन्द्र, निखिल गुप्ता, अम्बुज तिवारी, हिमांशु मिश्र, साक्षी, उन्नति, दया, गीताजंलि, रिचा, सुनीता, सुधा गौड़ आदि ने छात्रों को गांधी जयन्ती के महत्व से परिचित कराया।