राज्यसभा सांसद हरनाथ का सलमान खान को ट्वीट , कहा सलमान खान मांगे बिश्नोई समाज से माफी
एटा राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने सलमान खान को ट्वीट कर कहा है कि जो काला हिरण मार कर गलती सलमान खान द्वारा की गई है उसको सलमान खान माफी मांगे। राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने बताया कि आज से करीब 23,24 साल पहले सलमान खान किसी फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान गए हुए थे इस दौरान उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था जिसमें बिश्नोई समाज पूर्णतया आक्रोश में आ गया था मामले की एफआईआर दर्ज हुई और फिर उसके बाद सलमान खान जेल गए। राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने बताया के राजस्थान की तरफ काले हिरण को अपना देवता मानते हैं और सभी बिश्नोई समाज उसकी पूजा करते हैं।सलमान खान द्वारा काले हिरण को मारने से उनकी भावनायें आहात हुई है ठेस पहुंचाई है इसलिए सलमान खान को सभी बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि गलती इंसान से होती है यदि गलती एहसास करके माफी मांग ली जाए तो उसे चीज को माफ कर दिया जाता है। गलती इंसान सेन्हि होती है और गलती की माफी मांगने से कोई छोटा बड़ा नहीं होता है। उन्होंने कहा इसी बात को लेकर हमने सलमान खान को टैक करके एक ट्वीट किया था। राज्यसभा सांसद ने कहा के सलमान खान को बड़ा दिल करते हुए और बिश्नोई समाज की भावनाओं का आदर करते हुए उन्हें मांफी मांगनी चाहिए।
