आज यूरो किड प्री स्कूल पचपेड़िया रोड बस्ती में बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया साथ ही नवरात्रि में कन्या पूजन और मां दुर्गा पूजन और आरती का कार्यक्रम भी किया गया ,जिसमें डांडिया नृत्य की मोहक प्रस्तुति से सभी मंत्र मुग्ध हो गए ,बाल कलाकारों ने सभी को प्रस्तुति द्वारा बांधे रखा।
कार्यक्रम का आरंभ प्रबंधक श्री अमर मणि पांडे और अर्चना पांडे जी ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना,और आरती के उपरांत कन्या का पूजन किया और स्नेह के साथ भोजन कराया और उचित उपहार देकर विदाई की,साथ ही बुराई पर अच्छाई के जीत का समारोह दशहरा की सभी को शुभकामना दी।
विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थापिका श्रीमती दिव्या पाठक ने भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और कन्या पूजन किया साथ ही मां दुर्गा के महिमा के बारे में बच्चो को बताया।
कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग में निम्न लोग भी उपस्थित रहे नीलम चौधरी ,के बी सर,लक्ष्मी वर्मा, रीचिका सिंह ,अविनाश पांडे, रामाशीष चौधरी, पूजा शुक्ला, अंकिता श्रीवास्तव, संजू सिंह, संस्कृति श्रीवास्तव, सुमन गुप्ता, रिया सिंह, प्रिया श्रीवास्तव ,आराध्या सिंह, अवनी गुप्ता, दिव्या जायसवाल,सिद्रा फातिमा।