जालौन में 22 करोड़ की लागत से बनाई जा रही सड़क के घटिया निर्माण को लेकर सदर विधायक ने खोला मोर्चा,
जालौन के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार पर लगाया भ्रस्टाचार करने का आरोप,
जनता की लगातार शिकायतों के बाद स्थलीय निरीक्षण को पहुचे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा,
निरीक्षण के दौरान सड़क और इंटरलॉकिंग में में पाया गया भ्रस्टाचार,
गुडवत्ता हीन सामग्री मिलने पर भड़के वीजेपी सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा,
ठेकेदार व अभियंता की जानकर लगाई क्लास,
श्री राम कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर ताराचंद्र मित्तल के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर किया जा रहा जमकर भ्रष्टाचार,
जालौन के लोकनिर्माण विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार व अधिकारी घटिया निर्माण कर 22 करोड़ रुपये का कर रहे बन्दरवांट
22 करोड़ रुपये की लागत से जालौन के उरई शहर में बनाया जा रहा है 10 किलोमीटर सड़क,
जालौन के उरई तहसील के उरई शहर का मामला।