अयोध्या के भदरसा गैंग रेप मामले में गैंगरेप आरोपी मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कि कहा हाई कोर्ट डीएनए रिपोर्ट ना मंगाती तो ये सरकार डीएनए रिपोर्ट प्रकाशित भी न करती,सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि गैंग रेप को लेकर मोईद खान को चर्चा में लाया गया, सरकार की तरफ से मोईद खान मोइद खान बोला गया, सारी बातें अब साफ हो गई, हमारे नेता अखिलेश यादव को पहले से ही शंका थी कि वह इतनी ज्यादा उम्र का है वह कैसे ये काम कर सकता है, भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुस्लिम के नाम पर भाजपा बदनाम करना चाहती है, अगर उच्च न्यायलय रिपोर्ट ना मांगती तो यह रिपोर्ट प्रकाशित न होती, पूरे उत्तर प्रदेश में पूरे देश में यह संदेश गया है कि सरकार पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी सरकार है, दलित विरोधी सरकार है, संविधान विरोधी सरकार है, आरक्षण विरोधी सरकार है, यह मैसेज पूरे प्रदेश में गया है और इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा।
अयोध्या कांड पर खुलकर बोले सांसद अयोध्या
October 01, 2024
0
Tags