स्वामी प्रसाद मौर्या का सीएम योगी पर विवादित बयान, सीएम की जाति को लेकर गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने सीएम योगी की जाति पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अधिकतर अपराधी मुख्यमंत्री की बिरादरी के हैं, जो कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मौर्या ने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग खुद को मुख्यमंत्री समझने लगे हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन घटनाओं पर मूकदर्शक बने हुए हैं, यह बयान तब सामने आया जब हाल ही में एक कॉलेज छात्रा ने फतेहपुर जिले की खागा कस्बे में कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सियासत गरमा गई है। स्वामी प्रसाद मौर्या पीड़ित परिवार से मिलने खागा कोतवाली के अमनी गांव पहुंचे और इस घटना को आत्महत्या न मानते हुए आरोप लगाया कि छात्रा को जानबूझकर छत से धक्का दिया गया था।