Type Here to Get Search Results !

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न



 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लक्ष्मणपुर न्याय पंचायत की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक रमवापुर राजा दुबौलिया के परिसर में सम्पन्न हुई, प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा,  सर्व प्रथम सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द, ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रह्लाद, जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश कुमार सिंह, जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, जगन्नाथ वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा की छात्राओं ममता राजभर, शिवंगी, नाजरीन, आंशिक, अनुराधा, कोमल, स्वाति, सोनी, मानसी, दीपांजलि, आकृति राव द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, पूर्व माध्यमिक बालक कबड्डी में नादे कुऑं प्रथम और रमवापुर राजा द्वितीय, बालिका संवर्ग कसैला बाबू प्रथम, और रमवापुर राजा द्वितीय, 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में अंश प्राथमिक विद्यालय बरसाव टेडवा प्रथम और रवि रमवापुर राजा द्वितीय स्थान, 100 मीटर दौड़ में अंश प्रथम और फिरतू द्वितीय स्थान पर रहे,

बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में शीतल प्रथम, मरियम द्वितीय स्थान पर रही, 100 मीटर में चंद्रावती प्रथम, शीतल द्वितीय स्थान पर रही, प्रभारी ब्लाक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा, रामपाल चौधरी, विपिन मिश्रा, त्रिलोकी नाथ, आज्ञा राम यादव, समी मुहम्मद, शिवदास, अजय सिंह, राजकुमार चौरसिया, महेश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, जंग बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मंजूषा पाण्डेय, ज्ञानवेंद्र सिंह, अंशिका सिंह आदि की सहभागिता रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad