जयन्ती पर याद किये गये सरदार वल्लभ भाई पटेलः योगदान पर विमर्श
वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी बुद्धि और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कई रियासतों में बंटे भारत को एकजुट किया । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक हैं। उनके विचार युवाओं को एकता का पाठ पढ़ाते हैं। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखण्डता को और अधिक समृद्ध करने की जरूरत है।
पटेल जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम सुमेर यादव, बुद्धेश राना, लालमणि शर्मा, गोविन्द कुमार, चन्द्र प्रकाश गौतम, मो. अजीम, विनय कुमार, प्रदीप चौधरी, राजेश और बामसेफ के सत्येन्द्र सहाय आदि शामिल रहे।