मण्डलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
800 मीटर दौड़ में जनपद संतकबीरनगर अव्वलमंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किसान इंटर कॉलेज भानपुर के परिसर में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ तहसीलदार भानपुर पंकज कुमार गुप्ता तथा किसान इंटर कॉलेज की प्रबंधक रोशनी पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। प्रतियोगिता की पहली दौड़ सीनियर बालक वर्ग 800 मी. का शुभारंभ तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें संतकबीरनगर जिला विजई रहा। संतकबीरनगर के भोलू प्रथम, सिद्धार्थनगर के रोहित द्वितीय तथा बस्ती के अजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। तहसीलदार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ अपने जनपद के गौरवार्थ प्रतिभाग करें और अपने साथ-साथ अपने जिले का भी नाम रोशन करें। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार राय ने बताया कि यह प्रतियोगिता सोमवार तक चलेगी जिसमें मंडल के सभी जिलों की विजई टीमें और खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। निर्णायक मण्डल में प्रभाकर रंजन ओझा, माता प्रसाद त्रिपाठी, अमित यादव, कृष्ण कुमार पाठक, संतोष पाण्डेय, सुनील विश्वकर्मा, प्रदीप त्रिपाठी, शैलेन्द्र, नवनीत पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, अरुण कुमार, जोखू , विजय मणि शामिल रहे। संचालन अजय कुमार वर्मा ने किया।
इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी, अरविंद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सफीकुर रहमान, राजेश पाण्डेय, हीरालाल यादव, रजनीश, राम सनेही, संजय पाण्डेय, अवधेश सिंह आदि उपस्थित रहें।