Type Here to Get Search Results !

मुठभेड़ में इस तरह गिरफ्तार हुआ 50 हजार का ईनामी

50 हजार का ईनामी  मुठभेड़ में गिरफ्तार



मथुरा के थाना फरह पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान 50हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए बदमाश ने रिफाइनरी की पाइपलाइन  में सेंधमारी करके लाखों का तेल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।

मुठभेड़ में पकड़ा गया शैलू मथुरा रिफाइनरी की पाइप लाइन में बाल्व लगाकर 300 मीटर पाइप से तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था।इससे पहले पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेज चुकी है उनसे नगदी भी बरामद की गई थी।

एसएसपी ने कहा, ‘मुठभेड़ के दौरान बदमाश शैलू के दोनों पैरों में गोली लगी। उसे फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।’ 

उन्होंने बताया, ‘फरह थाना क्षेत्र के नगला अंबुआ के बाहरी इलाके में मुठभेड़ उस समय हुई, जब शैलू मैनपुरी से भरतपुर जा रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह फराह क्षेत्र में क्यों आया था।’पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ अपहरण और चोरी जैसे अपराधों के अलावा गैंगस्टर अधिनियम के तहत 18 मामले दर्ज हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad