धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने चार को भेजा जेल
मिलक में ईसाई धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है।
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया
रामपुर जिले में ईसाई धर्म परिवर्तन के मामले दिन दोगिनी और रात चौगिनी तरक्की कर रहे हैं। धर्म परिवर्तन का ऐसा ही एक मामला मिलक थाना क्षेत्र के खाता चिंतामन गांव में सामने आया। जँहा गांव से कुछ दूरी पर जंगल मे एक बड़ी बिल्डिंग बनी है। जहां बिना पंजीकरण के बाहर से आये युवक व युवतियों को सिविल की तैयारी करायी जा रही थी। दरसल यूपीएससी की तैयारी तो एक धोखा था। यूपीएससी की तैयारी के नाम पर युवक युवतियों को ईसाई मिशनरी की पढ़ाई करायी जाती थी। जहाँ लोगों का धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने का प्रशिक्षण दिया जाता था। मामले का तब भंडाफोड़ हुआ जब एक उत्तराखंड के खटीमा निवासी भीमसेन नाम के युवक ने पुलिस से धर्म परिवर्तन की शिकायत की। मामला क्षेत्र में आग की तरह फैल गया। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले की तत्काल गहनता से जांच के आदेश दिए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। आज जिला विद्यालय निरीक्षक, एसडीएम एवं सीओ चर्च पहुंचे और उन्होंने मामले की गहनता से जांच की मामले को संदिग्ध देखते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम हिमांशु मैक्स, गौरव मैक्स, रामपाल एवं आशुतोष हैं। उनसे संतोषजनक जबाब नहीं देने व चर्च तथा कोचिंग का कोई कागजात न दिखाने पर पुलिस ने चारों का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया हैं।
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया,, ग्राम खाता चिंतमान, थाना क्षेत्र मिलक जनपद रामपुर एक कोचिंग संचालन की सूचना प्राप्त हुई थी इस संबंध में वादी द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर इनके द्वारा यह बताया गया कि वहां इस कोचिंग में शिक्षा एवं रोजगार के नाम पर धर्म परिवर्तन ईसाई धर्म परिवर्तन के संबंध में कार्य चल रहा है इस संबंध में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम परिवर्तन परिषद अधिनियम के अंतर्गत दो व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में दो नाम प्रकाश में आए, चारों अभियुक्त की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है विवेचना प्रचलित है।