रोजगार सेवकों ने विधायक अजय सिंह को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन
विधायक अजय सिंह को सौंपे 10 सूत्रीय ज्ञापन में रोजगार सेवकों का मानदेय 10 हजार रूपये करके एच.आर. पालिसी बनाकर ई.पी.एफ. का लाभ दिलाये जाने, प्रसूति अवकाश का लाभ देकर समायोजन किये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में आचार्य ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, प्रवीन कुमार, हरिप्रसाद, हरिशंकर यादव, शत्रुहन्ता यादव, रोहित कुमार, मनोज कुमार, नकछेद, लालचंद, रूनीवर्मा, कलावती, नकुल, राजकुमार पाण्डेय, विपिन शुक्ला के साथ ही अनेक रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
.jpg)