विजयनगर क्षेत्र में एनएच-नौ पर कार में युवती के साथ रंगरलियां मना रहे पुलिसकर्मी का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कार सड़क किनारे रुकी तो कार से नशे में धुत महिला नीचे आ गिरती नजर आई। लोगों के इकट्ठा होने पर महिला गाड़ी में बैठ गई और पुलिसकर्मी लोगों को कार से टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। वीडियो विजयनगर क्षेत्र की बताई जा रही है।
घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। एक पुलिसकर्मी नशे में धुत नजर आ रहा है। उसके साथ एक महिला भी आपत्तिजनक हालत में नजर आई है। पुलिसकर्मी की पहचान की जा रही है। पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।