झांसी में तीन बच्चो की मां को हुआ तीन बच्चो के बाप से प्यार।
बच्चो को छोड़ दोनो हुए फरार।
तीनो बच्चो के साथ पति पहुंचा थाने ,लगाई गुहार।
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन बच्चो की मां को तीन बच्चो के बाप से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनो अपने अपने बच्चो को छोड़कर फरार हो गए। जिसकी सूचना पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस से करते हुए पत्नी को खोजे जाने की मांग की है।
कहते है कि प्यार हर उम्र में जवां होता है। अगर उसका साथी उसका मनपसंद हो। प्यार कब और कैसे हो जाए।इसका कोई पता नहीं । कुछ यही हुआ झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टकटोली निवासी 35 वर्षीय खुशी के साथ । जिसके पति केशव ने अपने तीन बच्चो के साथ कोतवाली पहुंच कर बताया की वह मेहनत मजदूरी करता है।।ओर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मउरानीपुर के पुरानी मऊ में किराए के मकान में रहता था।। इसी दौरान उसकी पत्नी खुशी को परवारीपुरा निवासी सिद्धू पाल से प्यार हो गया। धीरे धीरे दोनो का प्यार परवान चढ़ा।ओर दोनो ने एक साथ जीने मरने की कसमें खा ली।। ओर फिर दोनो ने संसार की लोक लाज को छोड़कर घर से भागने का प्लान बनाया। ओर दोनो मिलकर फरार गए। वही खुशी का पति केशव अपने गांव टकटौली गया हुआ था।।जब उसके बच्चो ने अपने पिता को सूचना दी। की मां काफी समय से गायब है।।तब बच्चो का पिता घर आया और बच्चो को लेकर कोतवाली पहुंचा।।और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी को खोजे जाने की मांग की।