कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का मैनपुरी दौरा
मैनपुरी के करहल में जनसभा को किया सम्बोधित
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जातिगत गणना का समर्थन करते हुए कहा की हम पहले से बोलते आये हैं, जो पार्टियां सरकार में रहीं वो कभी नहीं बोली पर हमें पूरा विश्वास हैं कि एनडीए सरकार जरूर जातिगत गणना कराएगी।
राजभर ने 69 हजार शिक्षक भर्ती का समर्थन किया और कहा कि हम जब काशीराम जी के साथ थे तबसे ये लड़ाई लड़ रहे हैं। हम सहयोगी दल हैं और हमने पूरी क्षमता से मुख्यमंत्री जी से इसको लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हम 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षार्थियों के साथ हैं।
513 मदरसों के समाप्ति पर बोले ओमप्रकाश राजभर
कहा, कोई सही बात नहीं बता रहा, यह स्कीम 2016 में केंद्र सरकार ने लागू किया कि 60 प्रतिशत धन हम देंगे और 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी और मदरसों में हम मैथ, साइंस, अंग्रेजी पढ़ायेगे और उसके लिए अध्यापक नियुक्त किया। पिछले 3 साल पहले केंद्र सरकार ने उसे योजना को बंद कर दिया लेकिन राज्य सरकार ने 1 साल तक अपने अंशदान पर रखा, अब उनके लोग कह रहे हैं कि या तो काम पर रखा जाए या स्कीम बंद कर दिया जाए।
ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर भी चुटकी लेते हुए कहा वो पीडीए चला रहे पर क्या कर रहे कि उन्होंने स्पीकर शिवपाल सिंह की जगह पांडेय जी को बना दिया। उन्होंने कहा कि बलिया की घटना है एक दलित का बेटा, किसी सामान की डिलेवरी करने सांसद सनातन पांडेय के यहां गया तो उनके प्रतिनिधि ने जाति पूछने के बाद उसे बुरी तरह पीटा जिसकी FIR भी आज तक नहीं लिखी गई।