फर्जी ईडी का अवसर बनकर डकैती डालने का प्रयास करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पकड़े गए फर्जी ईडी अफसर के पास से पुलिस ने दो फर्जी नंबर प्लेट, 5 फर्जी गवर्नमेंट आफ इंडिया स्टीकर, फर्जी सर्च वारंट वह घटना में प्रयुक्त कार वादी से छीने गए मोबाइल को किया बरामद।
फर्जी ईडी अफसर जगदीश सेक्टर 31 फरीदाबाद जिला हरियाणा का है रहने वाला करीब 15 मुकदमे संगीन है दर्ज।
30 अगस्त को आरोपी जगदीश सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मथुरा के सर्राफा व्यापारी थाना गोविंद नगर निवासी अश्वनी अग्रवाल के घर पर फर्जी सर्च वारंट दिखाकर डकैती डालने का किया था प्रयास।
व्यापारी को फर्जी ईडी अधिकारी पर हुआ था शक शोर मचा कर भागने पर स्थानीय लोगो को अपनी मददत के लिए था बुलाया लोगो को आता देख बदमाश हुए थे फरार।
घटना के खुलासे के लिए आरोपियों की तलाश में थाना गोविंद नगर पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम लगातार गिरफ्तारी का कर रही थी प्रयास।
अथक प्रयासों के बाद मथुरा पुलिस ने फर्जी ईडी अधिकारी को उसके घर फरीदाबाद से किया गिरफ्तार।