केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की मौत
आगरा एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से हादसा
कानपुर के केसर गुटका ब्रांड के व्यापारी की पत्नी की आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौत।
केसर गुटखा के मालिक हरीश मखीजा की 55 वर्षीय पत्नी प्रति मखीजा की मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र से निकलने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में हुई मौत।
तेज रफ्तार कार का टायर फटने के कारण भीषण बरसात के चलते डिवाइडर से टकराई थी कार।
घायल प्रीति मखीजा व कार चालक को सैफई ट्रामा सेंटर कराया गया था भर्ती, जहां डॉक्टरों ने प्रीति मखीजा को किया मृत घोषित।
घटना में केसर गुटखा के मालिक की पत्नी की मौके पर मौत तो वहीं चालक गंभीर रूप से घायल ।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महान के बेहद है करीबी है मृतक प्रीति मखीजा।
कानपुर से आगरा सगाई समारोह में जाते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे चैनल नंबर 79.200 पर हुआ हादसा।
देर रात इटावा में कराया गया पोस्टमार्टम।
मृतक के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज बरसात हो रही थी तभी अचानक गाड़ी का टायर फट गया और नियंत्रण होकर कर डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें मेरी मां की मौत हो गई तो वहीं चालक भी घायल है।