बांदा की सहजादी को आबूधाबी में फांसी की सजा
बांदा की बेटी शहजादी को बचाने के लिए सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन
जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
गोयरामुगली गांव की शहजादी को अबू धाबी में हुई फांसी की सज़ा
एक बच्चे की हत्या के मामले में हुई है फांसी की सज़ा
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री से ज्ञापन के माध्यम से की मांग
21 सितंबर को अबू धाबी में शहजादी को दी जानी है फांसी
माता पिता का बेटी के साथ साजिश के तहत फांसी का आरोप
बांदा की सहजादी को आबूधाबी में एक बच्चे की हत्या के मामले पर वहां की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।वही बांदा में फांसी की खबर मिलते ही परिवार मे रो रो कर बुजुर्ग मां व पिता का बुरा हाल है।
आपको बता दें कि जनपद बांदा के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली युवती शहजादी को आगरा के एक युवक ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल मे फंसाया फिर विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर शहजादी को आबूधाबी में अपने एक रिश्तेदार को बेंच दिया जहां उसे बच्चे को संभालने का काम करती थी।अचानक बच्चे की तबियत बिगड़ी गई और इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई जिस पर वहां की अदालत ने शहजादी को फांसी की सजा सुनाई है।21 सितंबर को आबूधाबी में शहजादी को फांसी दी जानी है जिसके चलते आज समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति,को ज्ञापन भेजकर सरकार से इसपर हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि बेगुनाह बेटी को बचाया जा सके।