भारी बारिश से नुकसान हुई फसलो के मुआवजा के सम्बन्ध में
बस्ती जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों का भारी नुकसान हुआ है।वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष बनकटी के प्रतिनिधि इंजीनियर अरविंद पाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर राहत की मांग की है।पत्र में कहा गया है कि सादर अवगत कराना है कि विगत तीन दिनो से भारी बरसात व तेज हवाओ के चलने से तैयार धान व गन्ने की फसल गिर कर मिट्टी से चिपक गई है। जो सडकर और अंकुरित हो कर बर्बाद हो जायेगी और गन्ने की फसल का भारी नुकसान भी हुआ है। उक्त आपदा स्थलो का अवलोकन कराते हुए सरकार को अवगत कराने की कृपा करें जिससे किसानो को उनके नुकसान हुए फसलो का उचित मुआवजा मिल