Type Here to Get Search Results !

वार्षिकोत्सव में छात्राओं का जलवा,किया गया सम्मानित

 सांस्कृतिक कार्य्रकमों के बीच धूमधाम से मना पांडेय गर्ल्स का वार्षिकोत्सव

 शिक्षा जगत में सदैव याद रखा जाएगा संस्थापिका कृष्ण कुमारी पांडेय का योगदार
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 30 छात्राएं हुईं सम्मानित



 श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय संस्थापिका के जयंती अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में 30 छात्राओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अपना सर्वस्व न्यौछावर कर बालिका शिक्षा के उद्देश्य से विद्यालय स्थापित करना सबसे पुनीत कार्य था, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
प्रबंधक बिन्दवासिनी पांडेय, उप प्रबंधक डा. राकेश कुमार पांडेय, प्रबंधक एसकेपी अजय कुमार पांडेय, निदेशक जेपीएस प्रदीप कुमार पांडेय, डॉ. निलय पांडेय, इंजीनियर शिवम पांडेय व अक्षत ने दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या डॉ. सुरभि सिंह ने स्वागत भाषण के साथ विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें त्याग की प्रतिमूर्ति बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनुपमा, अंजनी, शिवानी, श्वेता, नंदिनी ने सरस्वती वंदना, साक्षी, अनन्या, अंशिका ने स्वागत गान, प्रार्थना व सोनिया ने एकलनृत्य, अंशू, सना, परी, वर्षा, साक्षी ने देशगीत, रूपम, वैष्णवी, साक्षी, शिवानी, नैना, तान्या, प्रीती ने डांडिया प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का समापन प्रबंधक बिन्दवासिनी पांडेय के आभार ज्ञापन से हुआ।
समारोह में प्रधानाचार्या एसकेपी योगेश शुक्ल, धर्मेन्द्र पाल, शिक्षिका दीपमाला, शिल्पी सिंह, अनीता सिंह, अनीता पांडेय, वन्दना पांडेय, कुसुमलता, सीमा, पिंकी, मालती, दिनेश मिश्र उपस्थति रहेे।
---
इन छात्राओं को मिला सम्मान
श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कालेज में हाईस्कूल टॉपर अनन्या रावत, इंटर टॉपर लक्ष्मी श्रीवास्तव, सर्वोत्तम गाइड शिवांगी चौरसिया, मंडलीय प्रतियोगिता में अर्चना निषाद, बेस्ट स्टूडेंट अंजली बालगोविन्द विश्वकर्मा, गायन में साक्षी, कलर पार्टी में शिवांगी, आशियाना, खुशी, बेबी जिकरा, आकांक्षा कसौधन व भाषण फलक नूर को पुरस्कार मिला। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad