समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने योगी आदित्यनाथ के सवालों पर जमकर किया प्रहार, बीजेपी की प्रदेश सरकार को सुनाई खरी खरी।
योगी आदित्यनाथ के द्वारा चाचा भतीजे आतंक के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ..जो बाते कर रहे हैं वह ना तो देश हित में है ना समाज हित में है, महाराज जी जो कह रहे हैं, वह संत नहीं लगते हैं संत इस तरह की कभी बातें नहीं करते हैं, संत के कपड़े जरूर पहने हुए हैं। मैंने तो दूसरी दलों के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी सुना है।
घटनाएं लगातार बढ़ रही है उन पर कोई कंट्रोल नहीं हो रहा है, महिलाओं के साथ रेप की घटना को रोक नहीं पा रहे हैं, विकास कर नहीं रहे हैं, कुछ काम नहीं कर रहे हैं।
सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर के सवाल पर कहा कि इस तरह से गोली मारी जा रही है इस तरह की घटनाओं पर सवाल उठ रहे हैं, इनकी जांच होनी चाहिए।
जौनपुर में मंत्री ने पत्रकार के साथ बदतमीजी से बात की इस सवाल पर कहा कि यह तो आप लोगों को समझना चाहिए, यह लोग जनता को भी नहीं छोड़ रहे हैं और पत्रकारों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, इसका जवाब जनता देगी, आप लोगों ने तो हथियार डाल दिए हैं।
भारतीय जनता पार्टी का दीपक बुझने वाला है, राजनीति में कोई भी परमानेंट नहीं होता है सरकार तो बदलेगी, जो परंपराएं वह डाल रहे हैं वह अच्छी नहीं है।
आतंक तो अब है पहले आतंक नहीं था, इस तरीके से यह शासन रहा तो जनता बहुत जल्दी निर्णय ले लेगी, 2027 में बदलाव होगा, उप चुनाव में भी परिणाम अच्छे आयेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा की 2027 में हमारी सरकार में गोरखपुर में बुलडोजर चलेंगे इस सवाल पर कहा कि जो परंपरा डाली गई है वह तो आगे बढ़ेगी।
एक निजी कार्यक्रम के कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे शिवपाल सिंह यादव।