Type Here to Get Search Results !

कुछ इस तरह पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ

रामपुर वन विभाग की कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ



 जनपद रामपुर वन विभाग की टीम को कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक तेंदुए को सकुशल पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया है। आज वन विभाग के टीम के अधिकारियों को सूचना मिली की रामपुर की तहसील टांडा के खलखेड़ गांव में एक तेंदुआ करखेड़ा में फंसा हुआ है सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो तेंदुआ खाबड़ तोड़कर भाग गया था लेकिन तुरंत ही वन विभाग की टीम और रामपुर पहुंचे पीलीभीत से वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट डॉक्टर और स्थानीय पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कई घंटे ड्रोन से उसपर नजर रखी गई लेकिन आज कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को जाल में कैद किया और वाइल्डलाइफ डॉक्टर के सहयोग से उसको बेहोश किया गया और तुरंत ही वन विभाग के पिंजरे में उसे कैद कर लिया गया। रामपुर में दो माह में लगभग यह तीसरे तेंदुए को सकुशल पकड़ा गया है और डीएफओ रामपुर के मुताबिक यह नवा सफल ऑपरेशन था और अगर आगे भी तेंदुआ होगा तो वह भी पकड़ा जाएगा।

 इस विषय पर डीएफओ रामपुर राजीव कुमार ने बताया,, देखिए आज सुबह हमारे सूचना मिली थी की जो खलखेड़ा गांव है टांडा तहसील में वहां एक तेंदुआ है और वह खाबड़ फंसा हुआ है तो तत्काल हमने मौके पर टीम को भेजा, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंचती है वह खाबड़ा तोड़कर भाग गया था। बराबर में धान का खेत था तो यह काफी मुश्किल ऑपरेशन था क्योंकि उसके पेड़ में खाबड़ा भी फंसा हुआ था धान का खेत और गन्ने का खेत और काफी लोगों की भीड़ तो काफी मुश्किल ऑपरेशन था लेकिन हमारे वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट डॉक्टर दक्ष आए थे पीलीभीत से, उन्होंने काफी मेहनत करी हमारे स्टाफ ने काफी मेहनत करी और पुलिस का भी बहुत सहयोग मिला। हमने इसको टेंपोलाइज्ड किया इसको बेहोशी की दवा देकर इसको बेहोश किया गया और उसके बाद इसको सकुशल लाया गया। सुबह से हम लोग लगे हुए हैं क्योंकि मैंने बताया काफी मुश्किल ऑपरेशन था जो धान का खेत था उसमें पानी भरा हुआ था पानी में हम इसको टेंपोलाइज्ड नहीं कर सकते थे क्योंकि इसके फेफड़ों में पानी जाने की संभावना थी इसलिए यह ऑपरेशन डिले हो रहा था।

यह पूछे जाने पर की लगातार पहले भी कई तेंदुए पकड़े जा चुके हैं अब तक लगभग कितने पकड़े जा चुके हैं? इस पर डीएफओ रामपुर ने बताया,, देखिए दो माह में लगभग यह तीसरा तेंदुआ है और हम लोग प्रतिबंध है रामपुर की जनता के लिए की कोई भी किसी प्रकार की अनहोनी और रामपुर की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। यह हमारा कर्तव्य भी है कोई भी वन्य जीव किसी भी कारण से बाहर आता है क्षेत्र में तो उसको पकड़ना सकुशल और प्रथाविक वास में छोड़ना यह हमारा दायित्व है। 

यह पूछे जाने पर की अभी मसवासी क्षेत्र में तेंदुए की सूचना आ रही है क्या वहां भी पिंजरे वगैरा लगा हुआ है? इस पर डीएफओ रामपुर ने बताया,, हम लोगों के संपर्क में रहते हैं और हमारी टीम निरंतर गश्त करती रहती है और अगर हमें लगता है की कंटीन्यूअस उपस्थिति बनी हुई है तो हमारी टीम वहां पिंजरा लगाती है और लगातार मॉनीटरिंग भी करती है तो किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है यह हमारा नवा सफल ऑपरेशन है और अगर आगे भी तेंदुआ होगा तो पकड़ा जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad