हापुड़ में वन मंत्री का बड़ा बयान- कहा यूपी में वन्य जीवों के हमलों को लेकर सरकार संवेदनशील... सेल्फ कॉन्फिडेंस के लिए हाथों में लाठी लेकर घरों से निकलें लोग
उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री अरूण कुमार गुरूवार को हापुड़ पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चल रहे जंगली जानवरों के आतंक को लेकर बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि भेड़ियों और तेंदुओं के हमलों को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद संवेदनशील हैं. उन्होंने जिले के डीएम और कमिश्नर सहित वन विभाग के अधिकारियों को साफ और स्पष्ट दिशा निर्देश दिये हैं कि हर हालत में वन्य जीव और मनुष्य के संघर्ष को रोकना है. वन्य जीवों को भी सुरक्षित रखना है और मनुष्य पर भी किसी तरह का हमला जानवरों के द्वारा नहीं होना चाहिए।
मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे वन मंत्री अरूण कुमार सिंह मीडिया से रूबरू हुए. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जंगली जानवरों के आतंक से निपटने के लिए सरकार द्वारा तैयार की गई रणनीति को साझा किया. वन मंत्री ने बताया कि बहराईच और लखीमपुर खीरी के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में जंगली जानवरों का आतंक है. ऐसे में वन विभाग के अधिकारी लगातार वन्य जीवों को पकड़ने में पूरी तरह से जुटे हुए हैं. हाल ही में बिजनौर में करीब 20 से ज्यादा तेंदुए पकड़े भी गये हैं. मंत्री ने कहा कि ऐसे में लोगों को भी अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है. जिन जिलों में तेंदुओं और भेड़ियों का आतंक है, उस जगह के लोग जब भी घर से बाहर निकलें, अपने हाथों में लाठी लेकर निकलें. इससे आपको भी सेल्फ कॉन्फिडेंस रहेगा कि हम भी खाली हाथ नहीं है और तेंदुआ भी देख लेगा कि आप खाली हाथ नहीं है. अगर कहीं भी कोई भी जंगली जानवर अटैक करता है, तो आपको अपना बचाव करने का पूरा हक है. लाठी होनी चाहिए और जिस पर लाठी होती है, उस पर तेंदुआ जल्दी अटैक नहीं करता. इसके अलावा वन विभाग को भी सूचित करें, जिससे वन विभाग के अधिकारी उस जानवर को पकड़ सकें।
मंत्री अरूण सिंह ने जंगली जानवरों की हत्या न करने की अपील करते हुए कहा कि इस धरती पर सभी रह रहे हैं. सभी को को-एक्जिटेंस से रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि बहराइच में जितनी भी जंगली जानवरों के हमले से मौत हुई हैं, उसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद संवेदनशील हैं और उनको तुरंत मुख्यमंत्री आपदा कोष से पांच लाख रूपये की राहत राशि दी जा रही है।