कालिंद्री एक्सप्रेस रेल हादसा मामले में अब तक 10 लोग हिरासत में लिए गए
कानपुर से कन्नौज तक के अपराधी पुलिस के रडार पर
एटीएस, एसटीएफ और पुलिस की 6 टीमें जांच में जुटी
एनआईए की टीम भी जल्द ही पहुंचेगी कानपुर
डॉग स्क्वायड रेलवे ट्रेक से घूमता हुआ पहुंचा हाइवे तक
सिलेंडर ,बोतल और व्हाइट पाउडर का झोला के आधार पर जांच शुरू
जांच के दायरे में शामिल होगा कन्नौज के छिबरामऊ स्थित स्वीट हाउस
हादसे में कन्नौज कनेक्शन होने की आशंका
हादसा स्थल के पास में स्थित गांवों में नए बसने वालो पर भी पुलिस की नजर
कानपुर पुलिस कमिश्नर घटना स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण बोले कि हर विंदियो पर की जाएगी जांच