मथुरा के फराह कस्बा में वृत में कुटु का आटा खाने की वजह से 140 लोग फुट प्वाइजनिंग का शिकार हो गए जिसकी वजह से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया आनंन पानन में सीएससी पर डॉक्टरों की टीम लगाई और इलाज शुरू किया ।
आपको बता दे की मथुरा के फरह कस्बा में देर रात स्वास्थ्य समुदाय केंद्र पर अचानक से उल्टी दस्त पेट मे दर्द से करहा रहे बीमार लोग पहुचने लगे इस मामले की जानकारी तत्काल जिला अधिकारी महोदय को मिली और उन्होंने आनंन पानान में संबंधित स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए लोगों के उचित इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए लगाई जिला अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहां भी कहा कि 140 की रात 2:00 बजे के बाद फूड प्वाइजनिंग से शिकार लोगों की सूचना प्राप्त हुई थी अचानक से लोग बीमार थे संख्या बड़ी थी इसलिए सीएससी पर बेड की कमी थी जिससे कुछ मरीजों को हमने जिला अस्पताल में भेजा और कुछ मरीजों को सौ संया हॉस्पिटल में भेजा वही कई लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाया जिनका ब्राह्मण मैं खुद सीएमओ ने जाकर किया है जो लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कर रहे हैं उनका राज्य सरकार की ओर से इलाज मुफ्त इलाज करवाएंगे और जो दुकानदार मिलावट का सामान बेच रहे हैं ऐसे लोगों का सैंपल भरवा कर जांच करवाएंगे दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी हमने लोगों से अपील की हैइस प्रकार का समान बेचने वाले दुकानदारों से कोई भी सामान ना खरीदें लगभग 140 मामले सामने आए हैं।