नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकार भगा ले जाने बाला 25000 का इनामियां बाबा गिरफ्तार
जनपद एटा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने शातिर अपराधी फर्जी बाबा लोधेश्वर महाराज को गिरफ्तार किया है। जो पिछले एक वर्ष से अपने मित्र की नाबालिक लड़की को बहला फुसला अपहरण कर ले गया था । जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। फिलहाल पुलिस ने नाबालिक लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है। और शातिर अपराधी लोधेश्वर महाराज उर्फ राजीव लोधी को जेल भेज दिया है।
हम आप को बतादे ये पूरा मामला जनपद एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र का है। जहां के शातिर अपराधी राजीव लोधी जो फर्जी बाबा लोधेश्वर महाराज के नाम से पीड़ित के मकान में किराए पर रहता था। तभी उसने पीड़ित की नाबालिक पुत्री को अपने जाल में फंसा लिया और उसकी ले कर रफू चक्कर हो गया। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने कोतवाली में नामजद लोगों के खिलाफ कराई थी। तभी से लगातार पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। लेकिन शातिर अपराधी राजीव लोधी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। एसएसपी एटा ने शातिर अपराधी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर वांछित चल रहे मुख्य आरोपी तथा 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त राजीव लोधी उर्फ लोधेश्वर महाराज को आरटीओ आफिस के पास से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अपहृता को भी सकुशल बरामद किया गया है।