Type Here to Get Search Results !

नहर कटने से आई आपदा,रास्ता अवरुद्ध,घरों में कैद लोग



लखीमपुर से सीतापुर होते हुए रायबरेली की पर गई शारदा सहायक नहर ने सोमवार को त्रासदी मचाई। पानी के दबाव के चलते नहर का एक किनारा टूट गया जिससे लाखों क्यूसेक पानी गांवों में भर गया। बहाव इतना ज्यादा था कि महज तीन घंटे में 50 से ज्यादा पानी में गांव डूब गए। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आने लगा। 


गांवो का संपर्क कटा, पहुंच के रास्ते बंद!


शारदा सहायक कटने से गांवों को जाने वाले रास्ते फिलहाल बंद हो गए। गांव लोधौरा, गड़रियनपुर, लोधौरा, लोधौनी, रामुआपुर, मनिकापुर, जुड़नापुर, मालीपुर, चलकापुर, रोशन, सदरपुर, धरमपुर, हाजीपुर सहित करीब 50 गांव प्रभावित है जहां पानी भरा हुआ है। 

स्थानीय निवासी बोले -  लोग घर की छतों पर फंसे, जानवर डूब रहे। 

रूसहन गांव निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे कटने की सूचना मिली थी। पहले नीचे हल्की कटी थी धीरे धीरे पूरी सड़क बह गई और पानी गांवों में भर गया। 

मामले पर एई सिंचाई विभाग अनूप कुमार ने बताया कि मौके पर उच्चाधिकारी डटे हुए हैं। नहर को रोकने का काम जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad