विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जनपद चंदौली चकिया त्रिमुहानी गंजी प्रसाद मोड़ से सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों का आदिवासी नृत्य, परम्परागत वेशभूषा में पैदल जुलूस में मुगलसराय नगर भ्रमण करते हुए सुभाष पार्क तक पहुंचकर समापन हुआ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यक्रम में व्यासजी गोंड राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों ने अपने संवैधानिक, अधिकार वनाधिकार कानून के तहत चंदौली जनपद के अंतर्गत आने वाले वन जंगल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी गोंड, खरवार, चेरो, पनिका, कोल आदि को वनाधिकार के तहत भूमि को आवंटित करने की मांग की है।
कार्यक्रम आयोजक एड.विजय गोंड बॉर्डर जिलाध्यक्ष गोंड आदिवासी संघ युवा प्रकोष्ठ जनपद चंदौली/राष्ट्रीय सचिव जनजाति प्रकोष्ठ ने कहा कि सोनभद्र की तरह चंदौली जनपद में एकीकृत जनजाति विकास परियोजना की स्थापना की जाय व जनपद चंदौली में समाज कल्याण अनुसूचित जनजाति विभाग का अलग से गठन किया जाए व चंदौली में जनजाति संग्रहालय बनाने की मांग की।
इस अवसर पर 1857 की क्रांति में शहीद जल जंगल जमीन की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़े क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा, गोंड राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह, मामा नीलांबर खरवार एवं महाराष्ट्र नागपुर शहर के संस्थापक गोंड राज्य को याद करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सत्य नरायन राजभर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी चन्दौली, रामदुलार गोंड, महादेव गोंड, संतोष गोंड, रविंद्र गोंड, रमापति गोंड, शंभू गोंड, निधि गोंड, प्रमिला गोंड, शशिकला गोंड, दिनेश प्रधान, मनोज गोंड, दिलीप प्रधान, गुलाब गोंड, अरुण गोंड, मिठाई प्रधान, लक्ष्मण गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।