सीएम योगी ने कहा अयोध्या में एयरपोर्ट नहीं था अब एयरपोर्ट बन चुका है, अयोध्या से चारों तरफ शहरों की कनेक्टिविटी जुड़ चुकी है, भगवान राम अपने पुष्पक विमान से अयोध्या पधारे थे, द्वापर चला गया कलयुग लंबे काल खंड पर चल रहा है, एयरपोर्ट बना है, भगवान राम पुष्पक विमान से आए थे कहीं भी उतर सकता था,अब विमान को उतारने के लिए रनवे चाहिए, अयोध्या में एयरपोर्ट बन चुका है,अयोध्या को यह जो सम्मान मिला है यह आसानी से नहीं मिलता है, यह संतों के आशीर्वाद से होता है, उसके संरक्षण के लिए साधना और परिश्रम की जरूरत होती है, उसको बचाए रखना अयोध्या वासियों का दायित्व ज्यादा है, जो भी अयोध्या आए अयोध्या के वैभव के साथ-साथ यहां के पारंपरिक चीजों को भी देखे, देश दुनिया के लोग अयोध्या की तरफ आकर्षित हो रहे है, वो सभी अयोध्या आए, हमारी भावनाओं से कोई खिलवाड़ ना करे इसका अवश्य प्रयास करें, जिन लोगो ने राम के अस्तित्व को नहीं मानते कृष्ण की अस्तित्व को नहीं मानते जिनके प्रति भारत के प्रति सम्मान नहीं, दुनिया की किसी कोने में हिंदू प्रताड़ित हो रहा हो तो कोई उसके विरोध में बोल नही रहा है, वह आपके हृदय में कैसे हो सकते हैं, जो बांग्लादेश में हो रहा है, 90 फीसदी हिंदू गरीब समुदाय से है, जो ऐसा कर रहे है उन्हें मालूम है कि उनका हिंदू वोटर अब नहीं होगा, हो सकता है उसकी गलती हो लेकिन हम मानते हैं उसका सौभाग्य है कि वो हिंदू है, हमारा दायित्व है उनको बचाने के लिए हम आगे आए, साथ-साथ उनके लिए आवाज उठाना हमारा दायित्व है और इसका निर्वहन हम जीवन भर करेंगे, यह पक्ष विपक्ष का मुद्दा नहीं है, यह मानवता को बचाने का मुद्दा है।
सीएम ने अयोध्या को दी सौगात, गिनाई भविष्य की योजनाएं
August 10, 2024
0