Type Here to Get Search Results !

महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 



गौर विकास क्षेत्र के पीएम श्री मॉडल प्राथमिक विद्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य रामसजन यादव ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जिनकी बदौलत देश को आजादी मिली। मुख्य अतिथि उमाशंकर पटवा ने महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण के उपरान्त कहा हमारा देश हर दिशा में तरक्की कर रहा है।

शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में काफी सुधार हुये हैं। परिषदीय विद्यालय अब कानवेन्ट स्कूलों से भी आगे निकल रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के प्रबंधन व संसाधनों के रखरखाव की तारीफ की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने नृत्य संगीत से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दशरथनाथ पाण्डेय, विमला देवी, अखिलेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार, शंकराचार्य, कुन्नू देवी, विजय श्रीवास्तव, फूलचंद यादव, रामजीत, रामबचन, दर्शना देवी, भानू प्रसाद आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर रामबहादुर दूबे, उमापति मिश्र, एआरपी संजय चौहान, रामप्रीत, रामहित यादव, अखिलेश राजभर सहित सैकड़ों क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad