सेन्ट्रल एकेडमी में उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व
निदेशिका सीमा तिवारी, सहायक निदेशक अनुज तिवारी ने छात्रों को स्वतंत्रता आन्दोलन की विस्तार से जानकारी दिया कहा कि देश की विकास यात्रा चुनौतियों के बीच निरन्तर जारी है।। प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने छात्रों को बताया कि अनेक बलिदानों के बाद देश को जो आजादी मिली उसकी रक्षा हम सबका दायित्व है। । इस अवसर पर छात्र-छात्राओें मानसी, रौनक, शिवाकान्त, सृष्टि, आदिश्री, खुशी, सचिन, हर्षित दूबे, फरहान, सर्वेश, शाश्वत, शिवांश राय, अभिज्ञान बाल्मीकि, हर्षित दूबे, अलका, आराध्या, कार्तिक दूबे आदि ने देश भक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। मुख्य रूप से आबिद अरशद, शैलेन्द्र, द्विजेन्द्र, अजय दूबे, साक्षी, उन्नति, दया, गीताजंलि, आदि ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व की जानकारी दिया।