पीएसी जवान की मौत का कारण बना पत्नी को बे इंतेहा प्यार
झांसी के मौत थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पाक में तैनात जवान अपनी पत्नी को बे इंतेहा प्यार करता था और इतना ही नहीं वह अपनी पत्नी के बिना रह नहीं पता था पत्नी भी पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है लेकिन बताया जा रहा है मृतक पीएसी जवान की पत्नी अपने पति से कम बात करती थी हालांकि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई मारपीट में पत्नी अचित अवस्था में चली गई जिस पर मृतक पीएसी जवान को लगा कि वह मृत्यु हो गई और जिसके वियोग के चलते पति ने भी जाकर ट्रेन से कट कर जान दे दी।
पूरा मामला झांसी जनपद के मोठ थाना क्षेत्र का है। मृतक पीएसी जवान नोएडा मेट्रो स्टेशन पर पीएसी के पद पर तैनात था, वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था लेकिन पत्नी उसको जरा नही समझती, वही आपको बता दे की पत्नी भी उत्तर प्रदेश पुलिस में झांसी के मोठ थाने में महिला आरक्षि के पद पर तैनात है। परिजनों ने बताया की मृतक अभिनेंद्र जो अपनी पत्नी पल्लवी को जब भी फोन करता था तो पत्नी पल्लवी उसे बात नही करती थी। 18 अगस्त को अभिनेंद्र अपने घर छुट्टी आया था और पल्लवी भी साथ में थी कल देर शाम दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बड़ गया की पहले अभिनेंद्र ने अपनी पत्नी पल्लवी की पिटाई कर दी जिससे वह अचेत अवस्था में चली गई, अभिनेंद्र को लगा की उसकी पत्नी मृत हो गई जिसके वियोग में अभिनेद्र ने जाकर ट्रेन से कट कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभिनेंद्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तो वही मृतक पीएसी की पत्नी पल्लवी का उपचार चल रहा है।