उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बार फिर से हाथों में लगने वाली मेहंदी विवादों में घिरती नजर आ रही है। इस बार माहौल है हरियाली तीज का जिस पर मुजफ्फरनगर जनपद में क्रांति सेना ने यह अपील की है की हरियाली तीज का त्यौहार हिंदुओं का एक बड़ा त्यौहार होता है और इस त्यौहार पर हिंदू महिलाएं किसी मुस्लिम युवक से मेहंदी ना लगवाए क्यूंकि अगर कोई मुस्लिम युवक हिंदू महिलाओं के मेहंदी लगता है तो उससे हमारे धर्म और त्योहार का अपमान होता है।
क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने तो ये ऐलान तक कर दिया है कि अगर इस त्यौहार के दौरान हमें कोई मुस्लिम युवक हिंदू महिलाओं के मेहंदी लगाते हुए पाया गया तो क्रांति सेना उसे अपने तरीके से सबक सिखाएगी।
क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी की माने तो आज मैंने ओर पूनम चावला जी ने तीज का प्रोग्राम रखा है,जिसमे महिलाओं के लिए नृत्य,डायलॉग,नकल उतारना सब तरह के गेम रखे हुए है।माचिस की तीलियों का भी गेम रखा हुआ है जो जल्दी जल्दी माचिस की तिलिया भरेगा उसे भी इनाम मिलेगा।आज यहां हमारी मुख्य अतिथि अनु अग्रवाल जी भी आई हुई थी,मान्य राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जी की वाईफ,हम आपके इस चैनल के माध्यम से क्रांति सेना की तरफ से यही अपील करना चाहती हु की यह जो त्योहार होता है हमारा हिंदुओ का त्योहार होता है,इसमें किसी भी मुस्लिम लड़के से कोई भी महिला मेहंदी न लगवाए,क्योकि हिंदुओ का त्योहार है,अगर कोई भी मुस्लिम युवक हिन्दू महिला को मेहंदी लगाता है तो हमारे धर्म का अपमान होता है,हमारे त्योहार का अपमान होता है,इसलिए में सभी महिलाओं से जनपद की सभी महिलाओं से अपील करती हूं कि वे हिन्दू महिलाओं से ही मेंहदी लगवाए।हम समय समय पर इसकी जांच करते रहते है,अगर हम कोई मुस्लिम लड़के हिन्दू महिला के मेंहदी लगाता हुआ पाया गया तो हम उसका अपने तरीके से इलाज बान देंगे,ओर आप यह अच्छी तरह से जानते है कि क्रांति सेना कितनी अच्छी तरह से इलाज बांधती है।