Type Here to Get Search Results !

बंदर की हुई मौत,गाजे बाजे के साथ निकली शव यात्रा




विद्युत करेंट की चपेट में आए बंदर की मृत्यु, ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ उसकी शव यात्रा निकाली

यूपी के फतेहपुर जिले में कौडर गांव, असोथर विकास खंड में घूमने वाले एक बंदर की बिजली के झटके से मृत्यु हो गई। यह बंदर गांव में ही रहता था और सभी ग्रामीणों के बीच विशेष स्नेह का पात्र था। उसकी असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

गांववासियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बंदर का अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान से किया जाएगा। मंगलवार की सुबह, ग्रामीणों ने बंदर को सीतारामी कपड़े से ढककर, फूलों और गुब्बारों से सजाकर, गाजे-बाजे के साथ उसकी शव यात्रा निकाली।

यह शव यात्रा गांव के बलभद्र बाबा कुटी तक पहुंची, जहां पंडित अजय पुरी ने मंत्रोच्चारण के बीच बंदर को समाधि दी। इस अवसर पर ग्रामीण भागवत मिश्रा ने बताया, "यह बंदर सीधा-सादा और सरल स्वभाव का था, इसलिए गांव के लोगों के बीच उसकी खास जगह थी। उसकी मृत्यु से हम सभी दुखी हैं और हमने उसे सम्मानपूर्वक विदा किया है।"

अंतिम संस्कार में ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बंदर के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके प्रति अपने स्नेह और सम्मान को प्रकट किया।

यह घटना फतेहपुर जिले के कौडर गांव के निवासियों की मानवतावादी सोच और एकजुटता को दर्शाती है, जिन्होंने एक बंदर के प्रति अपनी भावनाओं और सम्मान को इस प्रकार से व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad