रक्षाबंधन पर्व के पूर्व आज सैकड़ों महिलाओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रक्षाबंधन कार्यक्रम में उनके दीर्घायु की कामना की। महिलाओं में समाज के सभी वर्गों तथा सम्प्रदायों की महिलाएं शामिल थीं। वरिष्ठ समजवादी नेता स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की बेटी श्रीमती मीना तिवारी एवं पूर्व सांसद श्रीमती कनकलता सिंह ने भी रक्षाबंधन कार्यक्रम। किन्नर सभा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री पायल सिंह ने भी श्री अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दी ।
अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया की समाजवादी पार्टी महिलाओं के हक़ और सम्मान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री, प्रो। बी. पांडेय पूर्व उपकुलपति, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा, पं. हरीप्रसाद मिश्रा राजपुरोहित एवं यश भारती सम्मान प्राप्त, नरेश उत्तम पटेल सांसद, अरविन्द कुमार सिंह पूर्व सांसद, संतोष पांडेय पूर्व विधायक, उदय वीर सिंह, संजय लाठर, रामबृक्ष सिंह सभी पूर्व एम0 एल०सी०, अरशद खां पूर्व विधायक, श्री मिठाई लाल भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी एवं सलामतुल्ला आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
अखिलेश यादव को राखी कार्यक्रम में शामिल थी लता जैसवार, फरहाना, हिना कुरैशी, फारूख जहाँ, शबनम खान, सलमा, फैहमिना, रेशमा, फरहा, मधु सिंह, कमर जहाँ, सना, सुहागवती, शबीना खान, दुर्गेश, सुधा जायसवार, मुन्नी पाल, शमशाद बेगम, सोनी मौर्य, पूजा श्रीवास्तव, आरती यादव, शिल्पी मौय, दिपाली गौतम, वैशाली गौतम, रन्नो, कालिन्दी भारद्वाज, अफसर जहाँ, खुशी यादव, नीलम यादव, मिथिलेश यादव, आक्क्षया शेखर, पुष्पांजलि यादव, कविता यादव, आर्यन यादव, कृष्णा यादव, अक्क्षत शेखर, आशीष यादव कमला, सुरेन्द्र कुमार यादव, उर्मिला रावत, ममता रावत, लक्ष्मी यादव, नईमाबानो तथा ममता ।