पीलीभीत पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
पीलीभीत में जब से कप्तान अविनाश पांडे ने चार्ज संभाला है तभी से लगता है बदमाशों पर आफत आ पड़ी है पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन लंगड़ा चला रही है पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ 16 अगस्त के कान के कुंदन नोच कर लुटेरा फरार हो गया था लूट की घटना सीसी कैमरे में भी कैद हुई थी इसके बाद पुलिस लगातार इस लुटेरे को पकड़ने का प्रयास कर रही थी इसके लिए उसने अपने मुखबिर तंत्र को इस काम में लगाया था मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की क्षेत्र का एक लुटेरा कहीं भागने की फिराक में है पुलिस ने इसके लिए रात में ही एक चेकिंग अभियान चालू किया यह चेकिंग अभियान भसूड़ा रेलवे फाटक पर लगाया गया था तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया पुलिस ने चेकिंग के लिए इसको हाथ दिया तो उसने रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर ही फायर झोंक दिया पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली जा लगी पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सूरज बताया इसका अपराधी रिकॉर्ड खंगाला तो उसके ऊपर पहले से ही आठ मुकदमे दर्ज थे पुलिस ने लुटेरे सूरज के पास से लूटे गए कुंदन मोटरसाइकिल और एक तमंचा भी बरामद किया है फिलहाल लुटेरे सूरज को सीएचसी बीसलपुर में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।