समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की दिल्ली में हुई बैठक में समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि अब पूरे देश में पीडीए का आन्दोलन चलेगा। पीडीए आन्दोलन के कारण लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में एक नम्बर की पार्टी बनी है तथा देश स्तर पर समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। अब बाबा साहब डा. अम्बेडकर, डा. राममनोहर लोहिया, मान्यवर कांशीराम जी तथा माननीय नेताजी श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के विचारों का भारत बनाने के लिए पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम पूरे देश में किया जाएगा।
अब समाज के लोग अपना हक़ अधिकार लेने के लिए अखिलेश यादव के साथ खड़े हो गए हैं। जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी की प्रचंड जीत देखने को मिलेगा।
बैठक की अध्यक्षता अरशद खान पूर्व विधायक तथा संचालन कमल कांत ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से इंजीनियर बीरेन्द्र भारती राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, नवीन कुमार जाटव राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, लता सागर राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, राजेंद्र सिंह जाटव, यासीन खां, मोमिन त्यागी, रिषी पाल गुजर, नीलम गौतम, गीता बौद्ध, विक्की सिंह सलुजा फ़रीदाबाद राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, मेहरु निशा, अरुण यादव फ़रीदाबाद, सुशील कश्यप, इंतज़ार चौधरी, धन्नू राव, आरीफ खान, सोबरन सिंह जाटव, सीमा गौतम, हाजी साजिद, अनवर पठान, जुनैद मलिक, शहाबुद्दीन अब्बासी, रुकइया अंसारी, ओम प्रकाश गौतम, युद्धवीर सिंह जाटव, मंयक कुमार, रवीन्द्र कुमार, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।