विद्यालय मे टीसी लेने आये छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में बनाया बंधक
सिकंदरा थाना क्षेत्र के डा.अंबेडकर इंटर कॉलेज, (मानव वादी स्कूल )
में पढ़ने वाले दो दर्जन से अधिक छात्रों ने विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ बीते दिनो बीएसए से प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की थी।
जिसके बाद आज विद्यालय पहुंचे छात्रों को प्रबंधक ने अंदर बंद कर लिया और गाली गलौज करते हुए धमकी दी।
इंटर कालेज में बंद छात्रों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस सभी छात्रों को सुरक्षित थाने लेकर पहुंची।
जहां पर छात्रों ने कॉलेज के प्रबंधक महेंद्र कटियार, अध्यापक आशीष कटियार एवम जैन कटियार पर गंभीर आरोप लगाए।
छात्रों ने बताया कि उन्होंने दूसरे विद्यालय में दाखिला लेने के लिए विद्यालय से प्रपत्र मांगे थे।
जिसको लेकर विद्यालय के प्रबंधक में आक्रोश आ गया और उन्होंने छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कालेज के अंदर बंद कर लिया।
छात्रों ने यह भी बताया कि विद्यालय में फीस जमा करने के बावजूद भी अतिरिक्त पैसे की मांग की जा रही है पैसे ना देने पर छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है जिससे परेशान होकर छात्रों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी बावजूद इसके विद्यालय के प्रबंधक में छात्रों को कॉलेज के अंदर बंधक बना लिया।
मौके पर थाना सिकंदरा पहुचे एबी एस ए संजय कुमार गुप्ता नें सारे छात्रों की क्रम से शिकायत सुनी और समझा कर शांत कराया
वही संजय गुप्ता नें कहा की बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जायेगा
सभी बच्चों की टीसी कल 11 बजे तक वितरित की जाएगी
एवम बच्चों की शिकायत के अनुसार जांच कर उचित कार्रवाही की जाएगी
वही सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया है और विद्यालय से छात्रों के प्रपत्र दिलाए जाएंगे।