बहराइच अलग अलग सड़क हादसों में 5 युवकों की मौत, 8 घायल
बहराइच सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई और 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराइच-गोंडा मार्ग पर तेलियनपुरवा के पास बुधवार को पयागपुर थाना क्षेत्र के कोल्हूवा निवासी बाइक सवार प्रेम (30) और उनके दोस्त राजा बाग कोल्हूवा निवासी बल्लू (26) व एक अन्य साथी ई रिक्शा से टकरा गए। जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रेम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वे लोग बाइक से चिलवरिया स्थित बाजार आए थे और हादसे का शिकार हो गए।
वहीं, पयागपुर थाना क्षेत्र के फर्दा त्रिकोलिय गांव निवासी बाइक सवार नितिन (18) और उनका दोस्त संचित (18) को हुजूरपुर पयागपुर मार्ग के त्रिकोलिया खुटेहना के पास कार ने टक्कर मार दी। जिससे नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, संचित की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग खुटेहना से लौट रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। मौत से परिजन बदहवास है। पयागपुर थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया कि टक्कर मारने वाले कार सवारों का पता लगाया जा रहा है।
वही जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुरवा के पास अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा को ठोकर मार दी। इस हादसे में राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी खैरहनपुरवा थाना मोतीपुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
वही हुजूरपुर थाना क्षेत्र के लौकाही के पास बाजार से घर जा रहे हैं बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दि इस हादसे में हुजूरपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर के रहने वाले सलमान व हरिपुर दाखिला धनपारा के नागेंद्र सिंह की दोनों युवकों की मौत हो गई।
बाइक सवार पीआरडी जवान व उनके भाई को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी हादसे में सुजौली के टांडा निवासी 50 वर्षीय बाइक चालक पीआरडी जवान जीते जितेंद्र सिंह पुत्र दर्पण सिंह व 35 वर्षीय छोटा भाई राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहा उनका इलाज चल रहा है।